कैसे पता करे की
किसी के पास आपके मोबाइल नंबर सेव है? मोबाइल ट्रिक
कैसे पता करे की किसी के पास आपके मोबाइल नंबर सेव है? मोबाइल ट्रिक |
नमस्कार मित्रो!
बहुत सी बार ऐसा कुछ होता है जिसकी
हमे जिज्ञासा होती है की किसी ने हमारे मोबाइल नंबर सेव किये है या नही पर हमे कोई
तार्किफ पता नही होती है जिसके साथ हम पता कर सके की किसी ने हमारे मोबाइल नंबर
सेव किए है या नही ।
आज में आप लोगो को बताऊंगा की आप कैसे
पता कर सकते है की किसी ने आपके मोबाइल नंबर सेव किया है या नही। अगर आप पड़ने के
आदि नही है तो आप यह पर क्लिक कर के मेरी यूट्यूब विडियो देख सकते, जिस से अब तक 40 हज़ार लोगो ने देखा और फायदा पाया है à [यूट्यूब विडियो] कैसे पता करे की किसी
ने आपके मोबाइल नंबर सेव किये है | प्रवीण सिसोदिया कीविडियो
यह पता करने के लिए किसी ने आपके
मोबाइल नंबर सेव किए है या नही, सबसे पहले उस व्यक्ति
के साथ आपको व्हाट्सएप पर एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनानी होगी। अगर आपको पता नही है की
व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाई जाती है तो यहाँ क्लिक करे --> व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट क्या होती है और कैसे बनायी जाती है और इसके क्या फायदे है?
फिर वही मैसेज उसको पर्सनल चैट में
भेजे।
अब एक बात पर गोर करे:
अगर जो मैसेज अपने पर्सनल चैट में से
भेजा है उस पर डबल टिक आता (मतलब डेलीवर हो चुका है) और ब्रॉडकास्ट लिस्ट वाला
मैसेज डेलीवर नही होता है (सिर्फ एक ही टिक आना) तो समझ जाना की आपके मोबाइल नंबर
सामने वाले के पास सेव नही है। अगर जो मैसेज अपने पर्सनल चैट में से भेजा है उस पर
डबल टिक आता (मतलब डेलीवर हो चुका है) और ब्रॉडकास्ट लिस्ट वाले मैसेज पर भी डबल
टिक आता है तो समझ जाना की आपके मोबाइल नंबर सामने वाले के पास सेव है।
इसके पीछे की कहानी यह की ब्रॉडकास्ट
लिस्ट के मैसेज सिर्फ उन्ही लोगो को डेलीवर होते है जिनके पास आपके मोबाइल नंबर
सेव होते है। ब्रॉडकास्ट लिस्ट के बारे में और जानने के लिए यहा क्लिक करे --> व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट क्या होती है
और कैसे बनायी जाती है और इसके क्या फायदे
है?
मोबाइल फोन से जुड़ी अन्य ट्रिक्स और
टिप्स के यहाँ क्लिक करे --> करिए अपने
स्मार्टफोन का उपयोग प्रो जैसे।
यहाँ ट्रिक अपने दोस्तो के साथ शेयर
करे और लूटे वह-वही और ऐसे ही ज्ञानभरे ट्रिक्स के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को यहाँ
से subscribe करे और घंटी को दबाये ताकि एक भी ट्रिक न
छूटे--> प्रवीण सिसोदिया का यूट्यूब चैनल।
Comments
Post a Comment